आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है दिवाली के फटाखों में पाए जाने वाले केमिकल से होने वाले नुकसान के बारे में। जैसे की दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में लोग घर की सजावट, साफ-सफाई, खरीदारी और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं। लेकिन इन सबके अलावा एक प्रचलन जो दिवाली पर है वो है पटाखे फोड़ने का। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पटाखों को जलाने से हमारी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है। सरकार तो नियम लागू करके हमें पटाखे जलाने से रोकती है लेकिन अगर हम खुद इनके नुकसान जानेंगे तो पटाखे जलाने से परहेज करेंगे। आइए जानें कि पटाखों में कितने तरह के केमिकल होते हैं और वह कैसे शरीर को नुकसान करते हैं। पटाखों में मौजूद पोटैशियम क्लोरेट तेज रोशनी पैदा करते हैं जिसकी वजह से हवा जहरीली हो जाती है और फेफड़ों से जुड़ी परेशानी घेर लेती है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि दिवाली के पटाखों से होने वाले प्रदूषण से ऐसे जहरीले कण निकलते हैं जिनकी वजह से आंखों में जलन और पानी निकलने की समस्या हो जाती है। इनसे बचने के लिए आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारते रहने चाहिए। कई बार तेज धमाकों के पटाखों की वजह से कान के पर्दे तक फट जाते हैं। जिनसे बहरापन होने का खतरा रहता है। दीवाली के समय पटाखे जलाने पर खतरनाक कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस सांस में घुलकर गर्भवती स्त्री के गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे गर्भपात तक होने का खतरा रहता है।
प्रजनन क्षमता बढ़ने में मदद करता है ये आयुर्वेदिक तरीका, जाने
ब्लड शुगर से है परेशान, नहीं होता कण्ट्रोल तो अपने ये एक टिप्स मिलेगा फायदा
गर्भावस्था के बाद डिप्रेशन होने के ये होते है मुख्य कारण , जाने