इंदौर/ब्यूरो। दिवाली के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वदेशी दीपावली पर जोर देते हुए कहा की स्वदेशी दीपावली एक ऐसी दीपावली जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा ‘दीपोत्सव’ को स्वदेशी माध्यमों से मनाकर हर ओर खुशहाली फैलाने का प्रयास किया जायेगा। स्वदेशी दीपावली को अपना समर्थन देने के लिए आपसे निवेदन है की हमारे द्वारा भेजी जा रही DP को आप अपनी Facebook एवं Whatsapp DP के रूप में बनाकर इस दीपावाली को सार्थक दीपावली सिद्ध करें।
आप अपनी social media post में भी इस अभियान द्वारा चलाये जा रहे इंदौर मना रहा है स्वदेशी दीपावली! एक ऐसी दीपावली जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा ‘दीपोत्सव’ को स्वदेशी माध्यमों से मनाकर हर ओर खुशहाली फैलाने का प्रयास किया जायेगा।
स्वदेशी दीपावली को अपना समर्थन देने के लिए आपसे निवेदन है की हमारे द्वारा भेजी जा रही DP को आप अपनी Facebook एवं Whatsapp DP के रूप में बनाकर इस दीपावाली को सार्थक दीपावली सिद्ध करें।आप अपनी social media post में भी इस अभियान द्वारा चलाये जा रहे #स्वदेशी_दीपावली #Swadeshi_Deepawali का प्रयोग कर इस अभियान से जुड़ सकते हैं ।
हाय रे...अक्षरा की अदाएं लोगों पर बिजली गिराए
दहेज के लिए पति ने कर दिया पत्नी को लहूलुहान, पीड़ित महिला ने CM शिवराज से लगाई मदद की गुहार
युवा को पूछो" सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि संविधान की मूलभावना है- पंकज पाण्डेय