बैंगलोर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल, उनके चॉपर के कॉकपिट से एक बाज टकरा गया था, जिसके कारण चॉपर की विंड शील्ड टूट गई और चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के चॉपर की बेंगलुरु के HAL हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल, शिवकुमार के चॉपर ने आज दोपहर 12 बजे उड़ान भरी थी और यह कोलार के पास मुलबागिलु की तरफ जा रहा था. जब चॉपर HAL से 40 किलोमीटर दूर होसकोटे के पास उड़ रहा था, उसी बीच चॉपर के कॉकपिट से बाज (Eagle) टकरा गया, जिसमें चॉपर का शीशा टूट गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार (2 मई) को कांग्रेस का मैनिफेस्टो भी जारी किया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की उपस्थिति में जारी हुए घोषणा पत्र को लेकर भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. दरअसल, कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, जिसका हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं.
राजस्थान: भारत में घुस रहे थे दो पाकिस्तानी घुसपैठिए, BSF ने बॉर्डर पर ही कर दिया ढेर
'ओवैसी को तो रोक नहीं पाए, बागेश्वर बाबा को रोकने चले हैं..', तेजप्रताप पर सुशिल मोदी का पलटवार
राजस्थान: सैनी-माली समाज का आरक्षण आंदोलन स्थगित, 12 दिन बाद OBC आयोग से वार्ता में बनी सहमति