गुजरे ज़माने का कुख्यात ठग चार्ल्स शोभराज उर्फ़ 'बिकिनी किलर' इन दिनों दिल की बीमारी से ग्रस्त है. शनिवार को काठमांडू के एक अस्पताल में उसकी ओपन हार्ट सर्जरी होगी. बता दें कि 2003 में शोभराज को नेपाल के एक कैसिनो से गिरफ्तार किया गया था. वहां हत्या के एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले चार्ल्स जेल में गिरकर बेहोश हो गया था. वह अपनी इसी बीमारी को आधार बनाकर जेल से जल्द रिहाई का ख्वाब देख रहा है,जो शायद संभव न हो. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार शोभराज की हालत बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन उसको तत्काल वाल्व रिप्लेसमेंट और सर्जरी की जरूरत है. इसलिए 10 जून (शनिवार) को उसकी सर्जरी की जाएगी.
आपको जानकारी दे दें कि भारतीय मूल के सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (73) ने 1970 के दशक में दक्षिण पूर्व एशिया में उसने कई पश्चिमी महिला पर्यटकों को अपना निशाना बनाया. उसके बाद उसे 'बिकिनी किलर' कहा जाने लगा. उस पर कम से कम एक दर्जन हत्याएं करने का आरोप है. वह भारत में दोषी पाया गया और 1976 और 1997 के दौरान भारत की तिहाड़ जेल में भी रहा. रिहा होने के बाद वह पेरिस में रहा. 2003 में वह फिर नेपाल लौटा और वहां एक पुराने मामले में गिरफ्तार हुआ जहाँ उसको नेपाली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई. वह तब से जेल में है.
यह भी देखें
चौथी बार फिर से नेपाल के PM बने शेर बहादुर देउबा
नेपाल की गोमा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सीनियर पायलट की मौत