वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के खिलाफ क्षेत्राधिकारियों का विरोध तेज हो गया है। हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने आरोप लगाया है कि DM ने उनकी और अन्य अफसरों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए अपमानजनक तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस घटनाक्रम से नाराज होकर जिले के सभी सर्कल ऑफिसर (सीओ) धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही, राजस्व अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी भी डीएम के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।
वैशाली जिले के सभी पदाधिकारी डीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं। हाजीपुर अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने मीडिया को बताया कि बीते दिन पेट्रोल पंप के एनओसी को लेकर बैठक चल रही थी। इसी बैठक के चलते DM यशपाल मीणा ने अंचलाधिकारी के लिए "हरामी" और "चोर" जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने आरोप लगाया कि DM सभी के खिलाफ इसी प्रकार के अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते हैं, जिसके कारण सभी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी से काम कराया जाता है, जिससे पारिवारिक जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सीओ की तलाक की नौबत आ गई है तथा वे अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं। अंजली कुमारी ने बताया कि उनके दो कर्मचारियों को देर रात तक थाने पर बैठाया गया तथा कहा गया कि उन्हें जेल भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि हम सभी को शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार से प्रभावित किया जा रहा है। हालांकि, DM द्वारा बिहारी शब्द के विषय में सीओ ने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि सभी को सम्मानपूर्वक काम करने का अधिकार है, तथा वे इसी सम्मान के साथ काम करना चाहते हैं। धरने पर बैठे अंचलाधिकारी को समझाने के लिए सदर एसडीओ रामबाबू बैठा पहुंचे, मगर सभी कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। तत्पश्चात, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने इस मामले में कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है और यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि अभी तक अंचलाधिकारी ने कुछ नहीं बताया है। वैशाली के DM यशपाल मीणा भी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे हैं तथा सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, तथा राजस्व कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।
"रुको, सोचो और एक्शन लो", PM मोदी ने बताएं 'Digital Arrest' से बचने के उपाय
'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं', ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव?
पुंछ में ध्वस्त हुआ पाकिस्तानी आतंकी ठिकाना, 3 बारूदी सुंरग और 2 ग्रेनेड हुए बरामद