दिल्ली में बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो

दिल्ली में बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो
Share:

नईदिल्ली। अब दिल्ली में चालक रहित मेट्रो रेल चलाई जाएगी। जी हां, आगामी अक्टूबर से लोग चालक रहित मेट्रो में सफर करेंगे। यह मेट्रो सेवा जनकपुरी वेस्ट से कालिंदी कुंज तक चलाई जाएगी। इस रेल को नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिन क्षेत्रों में यह रेल चलेगी वहां लाईन खुलने का समय अक्टूबर से मार्च 2018 के बीच है। यहां पर फिलहाल सीएमआरएस द्वारा सुरक्षा जांच की जाएगी।

इसके बाद ही इन्हें प्रारंभ किया जाएगा। 38 किलोमीटर लंबी लाईन पर मेट्रो आॅपरेटर की सहायता से चलाई जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन द्वारा बीते सप्ताह 59 किलोमीटर लंबे पिंक लाइन पर परी क्षण हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार शकूरपुर व मायापुरी के मध्य 6.5 किलोमीटर के एलिवेटेड सेक्शन पर ट्रायल रन प्रारंभ हुआ।

ट्रेन आॅपरेटर्स की सहायता से मेट्रो का संचालन होगा। मेजेंटा लाइन के डेवलप हो जाने के बाद पश्चिम दिल्ली और नोएडा के बीच का डिस्टेंट बेहद कम हो जाएगा। दूसरी ओर पैसेंजर्स को भी सुविधा होगी। आॅटोमैटेड तरह से चालक रहित अवस्था में मेट्रो के संचालन को एक बड़ा तकनीकी परिवर्तन माना जा रहा है। हालांकि पहले पहल तो ट्रेन आॅपरेटर्स की सहायता से ही चलेगी मगर बाद में इसे आॅटोमेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Gujarat Metro Rail MEGA job : गुजरात मेट्रो रेल में बहुत से पदों पर भर्ती

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड में नौकरी चाहते है तो जल्द करें अप्लाई

दिल्ली मेट्रो रेलवे में कंसलटेंट पीए पदों पर भर्ती

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -