विधायक से डरीं महिला डीएसपी को मिले सुरक्षा गार्ड

विधायक से डरीं महिला डीएसपी को मिले सुरक्षा गार्ड
Share:

पटना : समाचार की हेडिंग देखकर ही बिहार में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल में बंद राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ एक बार फिर विवादों में घिर गए लगते हैं क्योंकि इस बार एक ट्रेनी डीएसपी ने उनसे डरते हुए एसएसपी से बॉडी गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल में बंद राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ रेप केस की जाँच अधिकारी मृदुला कुमारी ने एसएसपी मनु महाराज से मिली और उन्हें लिखित आवेदन दिया जिसमे उन्होंने राजबल्लभ से डर लगने के कारण बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की . बता दें कि बिहारशरीफ महिला थाना की थानेदार रह चुकीं मृदुला  की पदोन्नति हो गई और वे फिलहाल ट्रेनी डीएसपी हैं.वे केस की जाँच भी कर रही है. इसलिए उन्हें सुनवाई के दौरान कोर्ट भी जाना पड़ता है.इस दौरान उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि केस की जांच के दौरान भी विधायक ने केस को कमजोर करने के लिए डीएसपी मृदुला को धमकी दी थी. जिसकी मृदुला बिहारशरीफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी हैं. इस बारे में मृदुला ने यह स्वीकारा कि सुरक्षा को लेकर उन्होंने एसएसपी से मुलाक़ात की है . लेकिन धमकी मिलने की बात को गलत बताया है. वहीं एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा के लिए लिखित आवेदन दिया इसलिए उन्हें बॉडीगार्ड दिया गया है.

यह भी देखें

तेजस्वी नितीश को संतुष्ट करे या फिर दे इस्तीफा

निर्दयी सास ने बहू के साथ करवा दिया घिनौना काम

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -