सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में देवों के देव महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है। वही सनातन धर्म में सावन सोमवार की खास अहमियत है। इस दिन साधक सोमवार व्रत का पालन कर महादेव की उपासना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन सोमवार के दिन महादेव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। साथ ही उन्हें जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। बता दें कि इस साल सावन का प्रथम सोमवार 10 जुलाई 2023 के दिन पड़ रहा है। सावन के सोमवार के दिन सुख-समृद्धि एवं खुशियों की कामना पूर्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. सावन के सोमवार के दिन ऐसा करने से आपकी पैसों से जुड़ी परेशानी भी दूर हो जाएगी.
सावन में इन मंत्रों का करें जाप:-
- 'ॐ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्यो, नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः’ धन प्राप्ति और वैभव के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- 'ॐ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ॐ नमः’ मंत्र का जाप करने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. इस मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए.
- "ॐ नमः शिवाय" दिमाग शांत रखने और जीवनसाथी के अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु से बचाव होता है.
- 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः' भगवान शिव के इस मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंत्र को रुद्र मंत्र कहते हैं.
- 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्' शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए.
शिव नामावली मंत्र के लाभ:-
श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ओम पार्वतीपतये नम:
ओम नमो नीलकण्ठाय नम:
भगवान शिव की पूजा में शिव जी के नामावली मंत्र का जाप करने से लाभ मिलते हैं.
कब है सावन का पहला प्रदोष व्रत? यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
14 या 15? कब है सावन की मासिक शिवरात्रि, यहाँ जानिए
सावन का पहला शनिवार आज, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय