रिश्तों को निभाना आसान काम नहीं होता है, जब रिश्ता शादी का हो तब तो ओर मुश्किल बढ़ जाती है. मगर ऐसा क्या करे, जिससे रिश्ते में मिठास हमेशा बनी रहे. इसके लिए जरूरी नहीं कि कुछ करे, कुछ बातें अगर न करे तब भी रिश्ता स्वस्थ होता है. पार्टनर को न चाहते हुए हम अनजाने में चोट पंहुचा देते है.
इस कारण रिश्ते में दूरियां आने लगती है. इसलिए जो भी करे सोच समझ कर करे. बोलते समय ध्यान रखे. जल्दबाजी में ऐसी कोई बात न करे, जिससे आपके साथी को दुःख पहुंचे. अक्सर लोग पार्टनर का टेस्ट करते है. वह आपको कितना चाहते है, वह आपसे बेवफाई कर रहे या नहीं, जब उन्हें इस बारे में पता चलता है तब उनके आत्मसम्मान को बहुत चोट पहुँचती है. इसलिए बेवजह न परखे.
जरूरत से अधिक उम्मीद न करे. इससे रिश्तों में दरार आ जाती है. किसी भी गलती का पूरा दोष अपने साथी को देने के बजाय खुद को भी एक बार कटघरे में रख कर देखे. साथी पर किसी चीज के लिए दबाव न डालें. एक दूसरे की पसंद-नापसंद का ख्याल रखे.
ये भी पढ़े
बच्चों के इन इशारों से जानिए उन्हें है आपसे प्यार
जाने जुलाई से दिसंबर के बीच जन्मे लोगो का व्यवहार
दोस्त से प्यार कब हो जाता है, पता ही नहीं चलता........