आप हर कही देखेंगे कि इस बिज़ी जिंदगी के कारण वैवाहिक जिंदगी से शांति गायब हो गई है और समय का पहिया आगे बढ़ते ही प्यार और विश्वास भी कम हो गया है. इस कारण रिश्तें को खराब होने से बचाने के लिए कुछ चीजे न करे. अगर कुछ झगड़ा या बहस होती है तो अपनी बात प्यार से रखे. यदि पति-पत्नी किसी विषय पर अलग-अलग विचार रखते है तब विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
शांति और प्यार के साथ कही गई बात झगड़ो को खत्म करने में मदद करेगी. रिश्तें को स्वस्थ रखने के लिए दोनों एक टाइम में नाराज न होए. बल्कि एक अगर गुस्सा हो, दूसरे को शांत रहना चाहिए. कभी भी बेडरूम में तीसरे व्यक्ति की बात न करे. बेडरूम में बिताया गया समय आपका प्राइवेट टाइम है. बेडरूम में कभी भी पुरानी गलतियों की बातें न करे. यदि आपके पार्टनर से कोई गलती हो गई है तो उसका जिक्र न करे.
टेंशन दूर करने की कोशिश करे. ऑफिस की बातें घर में इस तरह न करे ये बहस होना शुरू हो जाए. एक दूसरे की समय-समय पर तारीफ करते रहे. जब आपका पार्टनर आपकी तारीफ करता है तो आपको दोगुनी ख़ुशी मिलती है. इसलिए इन सलाहों को अपना कर जीवन खुशहाल बनाए.
ये भी पढ़े
किशोरावस्था में प्रेग्नेंसी क्या असर करती है लड़कियों पर
ब्रेकअप करने के लिए सही जगह चुने
शादी के 7 वचन को निभाएं भी जरूर