भूलकर भी न रखें कहीं पर भी ऐसे पासवर्ड, वरना लीक हो जाएगी सारी जानकारी

भूलकर भी न रखें कहीं पर भी ऐसे पासवर्ड, वरना लीक हो जाएगी सारी जानकारी
Share:

किसी जमाने में हर चीज को ताले और चाभी से सुरक्षित रख सकते थे। ऐसा कहा जाता था कि अगर ताला मजबूत, तो आपकी चीज सुरक्षित रहेगी। लेकिन इस बदलती दुनिया में ताले-चाभी के स्थान पासवर्ड ने ले ली है। मतलब अगर आपका पासवर्ड मजबूत है, तो आपके फोन से लेकर बैंकिग हर चीज सुरक्षित रहने वाली है। ऐसे में लोगों को ताला-चाभी से अधिक पासवर्ड को मजबूत बनाना जरुरी होता है। हालांकि किस तरह से पासवर्ड को मजबूत बना सकते है, तो चलिए इस बारे में जानते हैं....

दरअसल पासवर्ड बनाते समय मजबूत पासवर्ड बनाना जरुरी है। इसके लिए आवश्यक है कि पासवर्ड बनाते समय कॉमन वर्ड का उपयोग ना करें। सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी नॉर्डपास हर वर्ष 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' की लिस्ट भी जारी कर देती है। सूची में ऐसे पासवर्ड शामिल हैं जिन्हें हैकर्स और साइबर अपराधी कुछ ही मिनटों में हैक कर लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर लोग पासवर्ड सेट करते समय कुछ कॉमन नाम का उपयोग करते हैं, जिससे हैक करना सबसे आसान हो जाता है। इसलिए अगर इन 200 पासवर्ड में से किसी का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे तुरंत बदल दें।

इन नाम से ना बनाएं पासवर्ड: आदित्य, आशीष, अंजलि, अर्चना, अनुराधा, दीपक, दिनेश, गणेश, गौरव, गायत्री, हनुमान, हरि ओम, हर्ष, कृष्णा, खुशी, कार्तिकी, लक्ष्मी, सुंदर, मनीष, मनीषा, महेश, नवीन, निखिल, प्रियंका, प्रकाश, पूनम, प्रशांत, प्रसाद, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, रश्मि, राहुल, राजकुमार, राकेश, रमेश, राजेश, साई राम, सचिन, संजय, संदीप, माशूक, सुरेश, संतोष, सिमरन, संध्या, धूपदार, झंकार, विशाल

हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाए: अधिकतर लोग पासवर्ड के तौर पर अपना नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर या अन्य व्यक्तिगत सूचना का उपयोग करते हैं। ऐसे पासवर्ड को कुछ ही मिनटों और कभी-कभी सेकंडों में हैक भी हो जाते है।

बसंत पंचमी: श्रीकृष्ण की नगरी में उड़ा गुलाल, ब्रज में शुरू हुई 40 दिन की होली

मात्र इतने रुपए थी लता मंगेशकर की पहली कमाई, इस वजह से कभी नहीं की शादी

कमजोर दिल वाले बिलकुल भी न देखें ये 3 हॉरर मूवी, वरना....

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -