वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का प्रमुख द्वार घर के अंदर प्रवेश करने के लिए ही नहीं होता बल्कि धन, वैभव, यश और नकारत्मक्त ऊर्जा के प्रवेश के लिए भी होता है। घर का मुख्य द्वार आपको बाहर की दुनिया और खुशियों से जोड़ने का कार्य करता है। वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार को लेकर बहुत सारे कथन कहे गए है और इनका पालन करने से घर के अंदर माँ लक्ष्मी का आगमन होता है।
घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों को रखने से होता है नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश
"मनी प्लांट" मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए, इसके पीछे का कारण यह है की मूलतः मनी प्लांट को पैसे का पौधा माना जाता है। यदि आप इसको घर के अंदर लगाते है तो आपके घर में धन का आगमन होता है, यदि आप इसको घर के मुख्य द्वार पर लगते है तो धन की हानि होती है यही कारण से इस पौधे को मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए।
मुख्य द्वार पर "चप्प्पल जुते" न उतारे हमेशा देखा जाता है लोग आपने मुख्य द्वार पर चप्पल जुते उतार देते है। ऐसा करने से आपको धन की हानी हो सकती है शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्य द्वार से धन की देवी माँ लक्ष्मी का आगमन होता है और यदि माँ द्वार पर चप्पल जुते देख लेगी तो वह रुठ जाएगी और द्वार से ही वापस जा सकती है।
घर के मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी "कूड़ा-कचरा" नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। अगर घर के मुख्य द्वार के सामने गंदगी होती है तो घर में आर्थिक रूप से परेशानियां अपना स्थान बना सकती है।
"झाड़ू" को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है और इसी कारण से झाड़ू कभी भी मुख्य द्वार पर नहीं रखी जाती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक झाड़ू पर किसी की नजर भी नहीं पड़नी चाहिए। इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां से कोई भी बाहरी व्यक्ति इसे देख न पाए।
महिलाएं कैसे करे हनुमान जी का पूजन, जानिए किन बातो का रखना पड़ता है ध्यान
घर में पिरामिड रखने से हो सकता है लाभ, जानिए किस दिशा में रखा जाता है पिरामिड
इन राशियों वालों के खुलेंगे भाग, जानिए कोण बनेगा धनवान और किसकी खुलेगी किस्मत