घर पर न पड़ने दें इन 4 चीजों की परछाई, बना देता है कंगाल
घर पर न पड़ने दें इन 4 चीजों की परछाई, बना देता है कंगाल
Share:

वास्तु शास्त्र में कई तरह के वेधों का वर्णन किया गया है. इनमें स्तंभवेध, वृक्षवेध एवं छायावेध आदि सम्मिलित हैं. आज हम आपको छाया वेद के बारे में बताते हैं. छायावेध के मुताबिक, अगर आपके घर पर किसी अन्य मकान या पेड़ या ऊंची बिल्डिंग की छाया पड़ रही है, तो ये भी वास्तु दोष की वजह बन सकता है.

वृक्ष छाया:-
छाया वेध के मुताबिक, यदि प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसी पेड़ की छाया घर पर पड़ती है तो ये अशुभ है. किन्तु इसमें दिशाओं को भी समझना आवश्यक है. घर की आग्नेय दिशा में वट, पीपल, सेमल, पाकर या गूलर का पेड़ होने से जीवन में दिक्कतें आती हैं. यह अकाल मृत्यु की वजह भी बन सकती है.

मंदिर छाया:-
वैसे तो किसी मंदिर की छाया पड़ना घर के लिए शुभ होता है, किन्तु इसके कुछ विशेष नियम भी होते हैं. अन्यथा ये वास्तु दोष की वजह बन सकती है. ऐसा कहा जाता हैं कि प्रात:काल में घर पर मंदिर की छाया पड़ना शुभ नहीं होता है. ऐसे घर में रहने वाले लोग देवी-देवताओं की कृपा से वंचित ही रह जाते हैं.

पर्वत छाया
अगर पूर्व दिशा में स्थित किसी भी पहाड़ या ऊंची इमारत की छाया घर पर पड़ती है तो ये भी अशुभ है. इससे मान-सम्मान घटता है. कर्जों का भार बढ़ता है.

भवन छाया
अक्सर अगल-बगले में उपस्थित ऊंचे घरों की छाया भी हमारे घर पर पड़ती है. किसी दूसरे घर की छाया पड़ना परिवार के मुखिया के लिए नुकसानदायक होता है.

139 दिनों तक उल्टी चाल चलेंगे शनि, इन राशियों पर आएगा संकट

इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानिए किस बात का है संकेत?

कब से शुरू होगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि? जानिए तिथि और घटस्थापना मुहूर्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -