भूलकर भी न करें अपने RESUME में ये गलतियां

भूलकर भी न करें अपने RESUME में ये गलतियां
Share:

आजकल सरकारी हो या प्राइवेट हर क्षेत्र में इंटरव्यू प्रक्रिया कंपनियों का अनिवार्य अंग बन चुकी हैं. लेकिन इंटरव्यू के अलावा आपके रिज्यूमे पर भी अधिक ध्यान दिया जाता हैं, एक रिज्यूमे नौकरी पाने वाले व्यक्ति के बारे में हर बात बयां कर देता हैं. इसलिए आपको अपने रिज्यूमे पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं. अतः अगर आप वास्तव में नौकरी की तलाश मे हैं, और अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्यूमे में इन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं.

- 1 या 2 पेज का रिज्यूमे काफी होता हैं. न इसे ज्यादा बड़ा रखें, और न ही ज्यादा छोटा. 1 या 2 पेज के रिज्यूमे को नियोक्ता बड़े और छोटे रिज्यूमे से अधिक महत्व देते है. 


- शॉर्टकट फेसबुक और whatsapp तक सीमित हैं. लेकिन रिज्यूमे में शॉर्टकट अपनाना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं. 

- अनावश्यक बातो को रिज्यूमे में जगह देना, कतई भी समझदारी वाली बात नहीं होगी. बल्कि यह कदम आप पर विपरीत ही प्रभाव छोड़ेंगा. इसकी बजाय अपने अनुभव को रिज्यूमे में जगह दे.

-  रिज्यूमे में आवश्यक हो, तब ही अपना फोटो लगाए अन्यथा फोटो लगाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं.

- रिज्यूमे तैयार करते समय यह भी ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है कि आप रिज्यूमे में कलर का उपयोग तो नहीं कर रहे हैं.

 मिल्खा सिंह को क्या कहा जाता है?

कई बार गाना गाते समय लिरिक्स भूल जाती थी अलका याग्निक

महज 24 वर्ष की आयु में इस महिला का किरदार निभाकर चर्चाओं में आई रोहिणी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -