भले ही बाजार से यंत्र खरीद लिए जाए या फिर किसी संस्थान या फिर किसी ज्योतिषी से ही क्यों न यंत्र लेकर रख लिया जाए, लेकिन जब यंत्र को सिद्ध नहीं किया जाता तब तक वह अपना असर बिल्कुल भी नहीं बताता है।
इसलिए कोई भी यंत्र घर या दुकान में रखे, उसे योग्य पंडित द्वारा अवश्य ही सिद्ध कराया जाए। इसके अलावा यंत्र की पूजन भी हर दिन ही विधि विधान के साथ करना चाहिए, अन्यथा यंत्र चैतन्य नहीं रह पाता है। चाहे लक्ष्मी यंत्र हो या फिर कुबेर यंत्र हो या फिर चाहे श्रीयंत्र हो अथवा अन्य यंत्र ही क्यों न हो, सभी का अपना-अपना महत्व है।
लेकिन जब तक इन्हें सिद्ध न करवाया जाए तब तक ये किसी काम के नहीं। अर्थात यूं ही रखे रहे रहेंगे और अपना असर नहीं बताएंगे। यंत्र सिद्ध करवाने के बाद उसे देव पूजा स्थल या किसी शुद्ध स्थान पर रखकर नित्य पूजन अर्चन, धुप दीप आदि करें तो ही फायदा होगा।