जब भी आप किसी न किसी इंटरव्यू में शामिल होते हो तो कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है. जैसे आपने कपड़े कैसे पहन रखें है ,आप अपने आप को किस तरह से प्रेजेंट कर रहे हैं, आपका व्यवहार और आपके बात करने का तरीका कैसा है.
इंटरव्यू में शामिल होने का मडटब सिर्फ यह नहीं की आप से अपने वाले इंटरव्यूअर के सवालों का जवाब ही देते रहें. इंटरव्यूअर के सामने सवालों के जबाब के साथ ही साथ अन्य बातों का भी विशेष ध्यान देना होता है. ये तो रही इंटरव्यूअर की परख, अब बात करते है आपकी, तो आपको कभी ऐसे सवाल नहीं करना चाहिए -
1. जॉब का क्या शेड्यूल, जॉब और सैलरी में कब बदलाव आएगा ?
2. आप कभी इंटरव्यूअर से यह ना पूछे कि आपने क्या किया है ? कहां से किया है ? और क्यों किया है ?
3. सैलरी कब तक मिल जाती है ?
4. मेरे द्वारा दिया गया जबाब (इंटरव्यू ) कैसा रहा ?
5. कितनी छुट्टी और कौन से दिन मिलती है?
6. मेरा प्रमोशन कब होगा ?
7. क्या आप मेरी सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल मॉनिटर करेंगे ?
8. काम करने का समय क्या है ? एक्सट्रा काम करने में कितना पैसा मिलेगा ?