अक्सर जाने-अनजाने में हमारे पैरों से किसी को ठोकर लग जाती हैं। कई बार जानबूझ कर संस्कारों के अभाव में कुछ लोग दूसरों को पैर लगा देते हैं। यह जीवन के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। आइए जानें कि कौन से 6 लोग ऐसे हैं जिन्हें भूलकर भी पांव नहीं लगने देना चाहिए।
1 . ब्राह्मण
2 . गुरु
3 . अग्नि
4 . कुंवारी कन्या
5 . बालक
6 . वृद्धों को कभी भी पैरों से नही छूना चाहिए।
बता दें कि उपरोक्त बताए गए 5 लोग और अग्नि, यह सभी हमारे आदरणीय हैं और इन्हें हमेशा आदर करना चाहिए। हमारे सनातर धर्म में ब्राह्मण को पूजनीय माना जाता है इसलिए इन्हें पैरों से छू कर इनका अपमान नहीं करना चाहिए और गुरु से हम शिक्षा प्राप्त करते हैं इसलिए इनका भी अपमान पैरों से छू कर कभी नहीं करना चाहिए। वहीं कुंवारी कन्या, छोटे बालक और वृद्धों को भी हमारे धर्म में सम्मानित स्थान प्राप्त है। इसके साथ ही अग्नि को हमारे धर्म में काफी पवित्र माना जाता है, इसलिए उसे भी कभी पैर नहीं दिखाना चाहिए, या आग को पैर से नहीं बुझाना चाहिए। धर्म ग्रंथों के मुताबिक, ऐसा करने से व्यक्ति पर बड़ा पाप लग जाता है, जो आगे जाकर उसके जीवन में परेशानियां पैदा करता है।
कार्लाइल के सीनियर सलाहकार बने आदित्य पुरी
4 माह में 250 करोड़ की 'कोरोनिल' खा गए लोग, पतंजलि आयुर्वेद ने जारी किए आंकड़े
सोशल मीडिया पर फैली कपिल देव के निधन की खबर ? फिर सामने आया एक Video