आज कल की दिनचर्या इतनी ज्यादा व्यस्त है कि हम किसी भी एक चीज पर कैंन्द्रित नहीं हो पाते है और फिर ऐसे में हमारे जो भी काम रहते हैं वह अधूरे रह जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक विषय के बारे में बात कर रहे हैं जिस पर मन लगाना या फिर केन्द्रित करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं पढ़ाई की, अक्सर हमारा मन पढ़ाई से भटक जाता है और पढ़ने में मन नही लगता, ऐसे में यह उपाय करने से आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा.
सोमवार को सरस्वती पूजन करने से पढ़ाई में मन लगता है. सरस्वती जी की प्रतिमा को सफेद सदाबहार के फूल चढ़ाएं. 108 बार सरस्वती मंत्र का जाप करें. सरस्वती मंत्र- "ऊँ सरस्वत्यै नमः" साथ ही चंद्र यंत्र का पूजन करें, चंद्र यंत्र का पूजन करने से चंद्र संबंधित दोष खत्म होते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
साथ ही सोमवार को तुलसी के पौधे में दूध एवं अर्पित दही करें, ऐसा करने से समृद्धि बढ़ती है. तुलसी नामाष्टक का पाठ करें. तुलसी नामाष्टक -
"वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
यः पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।
अर्थात् हे वृंदा! आप वृंदावनी, विश्वपूजिता, विश्वपावनी, पुष्पसारा, नंदनीय, तुलसी, कृष्ण जीवनी हो। आपको नमस्कार है। श्री तुलसी के पूजन के समय जो इन 8 नामों का पाठ करता है। वह अश्वमेघ यज्ञ के फल को प्राप्त करता है."
जिन व्यक्तियों के पैर के तलवे में होता है ऐसा निशान वो होते है भाग्यशाली
ऐसे लोगों से रहे सावधान, देते है प्यार में धोखा
ये 5 बुरी आदतें कर सकती है आपका और आपके परिवार का जीवन तबाह
अगर प्रेम विवाह में आ रही है अड़चन, तो करे यह उपाय