कोई भी इंसान अपने जीवन या फिर परिवार में अशांति नहीं चाहता। बल्कि अपने जीवन में हर इंसान सुख व शांति चाहता है वह यही चाहता है कि उसके घर में अगर कोई मुसिबत भी आये तो वह ज्यादा समय तक न रहे। लेकिन आप शायद यह भूल जाते है कि आपके घर में जो मुसिबत आ रही है उसका कारण कुछ और नहीं बल्कि आप खुद हैं, जी हां आपके द्वारा अंजाने में किये गए कुछ काम ऐसे होते हैं जिसकी वजह से आपके घर अंशाति घर कर जाती है। फेंगशुई में ऐसी कई बातें बताई गई है जिससे हम घर में सुख-शांति ला सकते है। वहीं कुछ चीजें आपके घर की शांति को भंग भी कर सकती है। कुछ चीजों को आप घर की गलत दिशा में रख देते है जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। तो आइए जानते है क्या हैं वे चीजें?
फेंगशुई के अनुसार अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर कोई धार्मिक चित्र या मूर्ति लगी है तो इसका तिलक रोजाना करें। कई बार बेडरूम में या किचन के सामने हम कोई पौधा रख देते हैं। कहा जाता है कि इससे बुध की स्थिति खराब होती है और मानसिक अशांति रहती है। बेहतर यही है कि पौधा मुख्य द्वार पर लगाएं। घर में युद्ध, डूबता हुआ सूर्य या जहाज, वीरान जगह, हिंसक पशु, समुंदर की कभी भी तस्वीर नहीं लगाना चाहिए। इससे चन्द्रमा और मंगल की स्थिति खराब होती है।
केतु ग्रह बड़ा ही खतरनाक होता है, ऐसे पा सकते है छुटकारा
अगर आप भी करते है ऐसे शौक तो अब संभल जाएँ