चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है जो 25 मार्च तक चलेगी. नवरात्रि के नौ दिनों में पूजा के दौरान कुछ ऐसे काम है जो भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इसके साथ ही अगर आप भी नवरात्रि के व्रत रखकर देवी माँ की पूजा कर रहे है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखे-
-पूजा करते समय हमेशा साफ़ और धुले हुए वस्त्र ही पहनने चाहिए.
-पूजा के स्थान पर हमेशा सफाई रहना चाहिए.
-व्रत के दौरान खाने में फल, दूध के उत्पाद और कुछ ही अनाज का इस्तेमाल करना चाहिए.
-ध्यान रखे व्रत में कभी भी नमक और अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए.
-नवरात्रि के दिनों में घर में जो भी भोजन बन रहा है उसका भोग सबसे पहले देवी माँ को लगाए.
-व्रत के दौरान केवल फलहारी चीज़े जैसे कुट्टु का आटा, साबूदाना, सिंघाड़े का आटा, शामक के चावल ही खाए.
-व्रत के दिनों में शराब, ड्रग, अंडे, मांसाहार, धूम्रपान इत्यादि जैसी चीज़ो के सेवन से बिलकुल दूर रहे.
-व्रत के दौरान पुरे नौ दिन दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करे.
-अगर आपने घर में अखंड ज्योति जलाई है तो इस दौरान घर को कभी भी बंद करके ना जाए. अखंड ज्योति का बुझना अशुभ माना जाता है.
नवरात्रि में बनायें टेस्टी कुट्टू के आटे के पकौड़े
जुर्म की माफ़ी के लिए 4 मुस्लिम कैदियों ने रखा मां दुर्गा का व्रत
नवरात्रि 2018: भोपाल के इस मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी