हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें ये काम, बच जाएगी मरीज की जान

हार्ट अटैक आने पर तुरंत करें ये काम, बच जाएगी मरीज की जान
Share:

आजकल लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां बहुत अधिक हो रही हैं। हालांकि दिल का दौरा पड़ना या दिल से संबंधी अन्य बीमारी जैसे कार्डियक अरेस्ट में बहुत अंतर होता है। हार्ट अटैक (Heart Attack) के मरीज को यदि वक़्त पर उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसमें मरीज को बचाने के लिए लगभग 45 मिनट का वक़्त होता है। यदि आपके आस-पास या आपको लगे कि हार्ट अटैक के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप भी बहुत हद तक लोगों की जान बचा सकते हैं। इसके लिए आप कुछ दवाएं हमेशा अपने घर में या अपने पर्स में रखें। अगर आपको दिल के दौरे के जैसे कोई भी लक्षण महसूस हों इस दवा को खा लें। इससे दिल के दौरे के खतरे को कम किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे? 

हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं?
* हार्ट अटैक के मुख्य लक्षणों में सीने में दर्द होना 
* सीने में बहुत दबाव, हैवी और टाइटनेस महसूस होना
* दिल में केवल बाएं तरफ नहीं होता बल्कि बीच में या दाई ओर भी दर्द हो सकता है।
* ये दर्द पेट से ऊपर की तरफ जाता है कई बार बाए हाथ या कंधे की ओर जाता है।
* कई बार जबड़े या दांत में भी दर्द हो सकता है।
* कोई काम करने या चलने में दर्द बढ़ता है। आराम करने पर कम होता है।
* सांस की समस्या होती है तथा पसीना आता है।
* कई बार ऐसा लगता है जैसे गैस हो रही है उसके कारण बेचैनी हो रही है। 

दिल का दौरा पड़ने पर क्या करें?
यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो सबसे पहले आप डॉक्टर या एंबुलेंस को बुलाएं। अपने पास पर्स में और घर पर हमेशा डिस्प्रिन (Disprin) इकोस्प्रिन (Ecosprin) या एस्प्रिन (Aspirin) की गोलियां रखें। जब भी आपको दिल में कोई ऐसा लक्षण लगे तो तत्काल ये दवा खा लें। ये तीनों दवाएं बल्ड क्लॉटिंग (Blood Clotting) को रोकती हैं। यदि घर में कोई दिल के मरीज है तो sorbitrate की 5mg की टेबलेट घर में रखें। हार्ट अटैक जैसे कई भी लक्षण नजर आए तो इसकी एक गोली तुरंत मरीज के जीभ के नीचे रख दें। इससे दर्द कम होगा।

मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

ड्रेसिंग रूम में म्यूजिक नहीं बजा सकेगी टीम इंडिया, सामने आई ये वजह

'जहाँ हमारी सरकार बनेगी, वहाँ अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करेंगे..', - CM केजरीवाल का ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -