करवा चौथ 1 नवंबर को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी। करवा चौथ का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस पर्व में चंद्रमा का बहुत महत्व है। महिलाएं दिन भर व्रत रखकर शाम में पूजा के पश्चात् चांद देखकर ही अपना व्रत तोड़ती है। वही यदि आपकी अपने पति से नहीं बनती या वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी है या किसी शादीशुदा जीवन में किसी भी तरह की परेशानी चल रही है, तो नीचे दिए गए ज्योतिषीय उपायों की सहायता से आप अपना वैवाहिक जीवन खुशहाल बना सकती हैं.
1. वैवाहिक जीवन में प्रेम और संतुष्टि बढ़ाना चाहती हैं, तो हाथ में हमेशा पीले रंग की कम से कम एक चूड़ी अवश्य पहनें.
2. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र की कामना की पूर्ति के लिए इत्र, चने की दाल, केसर तथा लाल सिंदूर का दान करें.
3. एक लाल रंग के कपड़े के ऊपर पीले सरसों के बीजों तथा दो गोमती चक्र रखें. एक गोमती चक्र पर अपने पति का नाम लिखें और दूसरे पर अपना नाम लिखें. अब इस पोटली को तिजोरी में संभाल कर रखें. मान्यता है कि इस उपाय से दोनों के बीच की खटास खत्म होकर आपसी प्यार बढ़ने लगेगा.
4. दंपति के बीच रोज-रोज लड़ाई-झगड़ा होता है तो पति-पत्नी को स्फटिक की माला पहननी चाहिए.
5. करवा चौथ की प्रातः पति-पत्नी एक साथ शिव-पार्वती मंदिर जाएं और साथ मिलकर साथ पूजा करें. पूजा के चलते शिव-पार्वती को मीठा पान अर्पित करें. पूजा संपन्न होने के बाद प्राथर्ना करें पान की मिठास की भांति ही आप दोनों के शादीशुदा जीवन में भी मिठास बनी रहे.
क्या कुंवारी लड़कियां कर सकती है करवा चौथ का व्रत? यहाँ जानिए नियम
करवाचौथ के दौरान आ जाए पीरियड्स तो इन नियमों के साथ करें पूजा
अगर आप भी पहली बार कर रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो रखें इन बातों का ध्यान