क्या आप भी QR स्कैन करके करते है पेमेंट तो हो जाएं सावधान, वरना...

क्या आप भी QR स्कैन करके करते है पेमेंट तो हो जाएं सावधान, वरना...
Share:

Online Scam काफी तेजी से बढ़ने लगे है। इस वजह से लोगों को हमेशा सावधान रहने के लिए बोला जा रहा है। अभी QR Code Scam भी चल रहा है। जिससे आप जैसे ही QR Code स्कैन करेंगे आपके पैसे स्कैमर्स के अकाउंट में आ जाते है। पहले भी कई सिक्योरिटी रिसर्च फर्म इसको लेकर रिपोर्ट भी करते हुए दिखाई दे चुके है। 

QR Code Scam नया नहीं है। OLX पर भी कई बार लोगों इस स्कैम का शिकार होने वाले है। हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट भी कर दिया गया हैं। उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज भी कर दिया गया है।  वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था। जिससे उसमे वॉट्सऐप पर महिला को QR कोड सेंड किया। स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाह है। पेमेंट रिसीव करने के लिए PhonePe या GPay से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर कर दें। 

QR Code स्कैन करते समय रहें सावधान: ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट चुके है। जिसको लेकर साइबर क्राइम में रिपोर्ट किया गया। जिसके साथ साथ QR Code को लेकर एक और स्कैम भी दिया जा रहा है। जहां स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे QR Code को अपने QR Code से बदल रहे है। 

ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे भी चले जाते है। इसके बारे में काफी बाद में पता चलता है। इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप QR Code स्कैन करें तो एक बार वेरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से अवश्य कन्फर्म करें। 

अगर किसी QR Code को स्कैन करने पर आपको अनजान वेबसाइट पर रिडायरेक्ट भी किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं। आपको बता दें कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले QR कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में साइबर थाने में शकायत कर दें। 

OnePlus लेकर आ रहा है अब तक का सबसे घातक स्मार्टफोन

सोनी लेकर आ रहा है अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

अब बिना इंटरनेट भी आप कर सकते UPI से पैसे ट्रांसफर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -