WhatsApp पर अगर आप अपने कोई भी दोस्त या परिवार के सदस्य को 12 बजे विश करना चाहते हैं तो आपको देर रात तक जागने की आवश्यकता नहीं है. आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में आपको कुछ खास जानकारी देने वाले हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चाओं में बने हुए है. लेकिन ये ऐप अपने उपभोक्ता की हर आवश्यकता का ध्यान रखता है. हमेशा ही हम अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को बर्थडे या फिर किसी खास दिन पर विश करने के लिए रात 12 बजे तक जागते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसके उपरांत आपको विश करने के लिए देर रात तक नहीं जगाने की जरूरत नहीं. जी हां आप WhatsApp पर मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं. अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे या फिर स्पेशल दिन पर विश करना चाहते हैं या फिर किसी को जरूरी मैसेज करना चाहते हैं, तो यह आपके बहुत काम आने वाली ट्रिक है.
इस तरह WhatsApp पर शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज:-
WhatsApp पर मैसेज शेड्यूल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से SKEDit नाम का थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा.
अब इसके बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करना पड़ेगा.
अब Login करने के बाद मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp ऑप्शन पर टैप करना होगा.
इतना करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी.
अब Enable Accessibility पर क्लिक करके Use service पर टैप करना होगा.
अब आप जिसे भी WhatsApp चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें और फिर मैसेज टाइप करके डेट व टाइम सेट करें.
इतना करने के बाद सेट किए गए डेट और टाइम पर अपने आप मैसेज सेंड चला जाएगा.
WHO ने फिर दिया चौकाने वाला बयान, कहा- गोश्त, मास अच्छी तरह पकाने से नहीं होता बर्ड फ्लू