iPhone का इस्तेमाल तो हर कोई करना चाहता है, लेकिन जब भी कोई उसे खरीदने के बारें में सोचता है, हमेशा ऐसा हो पाए ये भी तो जरुरी नहीं है न वहीं iPhone लेना चाह रहे है, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है, तो अब आपको किसी भी तरीके से परेशान होने की कोई जरुरत नही है, आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारें में जानने के बाद आपको केवल लाभ ही मिलेगा. तो चलिए जानते है इस बारें में विस्तार से...
वैसे तो आप जब भी iPhone लेना चाहते है तो आपको शॉप पर या ऑनलाइन पूरे पैसे देना पड़ जाता है, और इस तरह से iPhone लेने के लिए भी आपको बहुत ही ज्यादा इंतजार करना पड़ जाता है, लेकिन हम कहें कि आपको मंथली 3 से 4 हजार रुपये के मध्य की EMI का प्लान का भी चयन कर सकते है. इससे आपको अधिक हानि भी नहीं उठानी पड़ेगी और आपको iPhone भी आसानी से मिल जाएगा. इतना ही ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार प्लान का चयन कर पाएंगे. तो चलिए अब जानते है प्लान के बारें में
अमेजन: वैसे तो iPhone 15 का असली मूल्य 79,900 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 17 फीसद डिस्काउंट के साथ 66,100 रुपये में भी ले सकते है. यदि आप किसी कारणवश फ़ोन का पूरा मूल्य एक साथ नहीं दे सकते तो अमेजन पर आपको नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी प्रदान किया जाता है. इसमें आपको मंथली करीब 3,205 रुपये की EMI भरकर iPhone ले सकते है. इतना ही नहीं आपको बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स का बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है.
फ्लिपकार्ट से भी ले सकते है iPhone: फ्लिपकार्ट पर आपको ग्रीन कलर का iPhone आपको डिस्काउंट के साथ केवल 58,499 रुपये में आसानी से मिल सकता है. यहां आपको 36 माह के प्लान में केवल 2,057 रुपये की हर हम किश्तें चुकानी होगी. फ्लिपकार्ट पर आपको एक से बढ़कर एक डील भी प्रदान की जाती है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी आप आसानी से उठा सकते है.
एपल स्टोर से खरीदें iPhone: यदि आपने iPhone खरीदने का मन बना ही लिया है लेकिन आपके पास इस फ़ोन को लेने के लिए पूरी रकम नहीं है और आप अमेजन-फ्लिपकार्ट या किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से iPhone नहीं खरीदना चाह रहे हैं तो एपल स्टोर से भी इस फोन को खरीद सकते है. यहां पर आपको 5492 रुपये की हर माह किश्तें भरने का विकल्प दिया जाएगा. इन सभी में सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको इस पर किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ज नहीं देगा होगा, Apple Store पर आपको iPhone15 मात्र 69,900 रुपये में मिल जाएगा. इतना ही नहीं अब आप अपने लाभ को देखते हुए इन तीनों में से किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से iPhone को खरीद सकते है.