जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 1 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.
सवाल 2 - आम का वास्तविक नाम क्या होता है?
जवाब 2 - आम का वैज्ञानिक नाम मेंगीफेरा इंडिका है.
सवाल 3 - इंसान के शरीब में कितने बाल होते हैं?
जवाब 3 - औसतन एक इंसान के शरीर में एक लाख से 1.5 लाख तक बाल होते हैं.
सवाल 4 - किसान का सबसे बड़ा हेल्पर कौन होता है?
जवाब 4 - किसान का सबसे बड़ा हेल्पर केंचुआ होता है.
सवाल 5 - सबसे ज्यादा दिन तक कौन सा पक्षी जिंदा रहता है?
जवाब 5 - अलबाट्रोस एक ऐसा पक्षी है जो लंबे समय तक जिंदा रहते हैं. कहते हैं कि ये पक्षी इस पृथ्वी पर मौजूद सभी पक्षियों में सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहने वाले पक्षी होते हैं.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब 6 - 'बिच्छू' ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.
सवाल 7 - आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
जवाब 7 - इस तरह का अनोखा प्राणी ऊंट है. उसकी आंखों में तीन पलक होती हैं, जो धूल और कणों से उसकी आंखों से रक्षा करती हैं. वह अपनी 2 पलकों को बंद करके भी आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है.