जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब - जानकारी के मुताबिक सांप तकरीबन 16 घंटे तक सोते हैं.
सवाल - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए ?
जवाब - पीड़ित को हृदय के स्तर से नीचे लिटाएं और उन्हें स्थिर रहने को कहें. घाव को साबुन वाले गर्म पानी से धोएं. उस जगह को सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.
सवाल - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.
सवाल - सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है?
जवाब - सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर वेस्टर्न ताइपन (western taipan) आता है, जिसे इनलैंड ताइपन भी कहा जाता है.
सवाल - कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?
जवाब - प्लैटिपस, दूध और अंडे दोनों देता है.
सवाल - सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है ?
जवाब - सबसे बड़ा अंडा शुतुरमुर्ग का होता है.
सवाल - सांप के काटने का किन 9 जानवरों पर नहीं होता असर ?
जवाब - हनी बैजर्स, वुडरैट, कैलिफोर्निया ग्राउंड स्क्विरल, सुअर, हेजहोग, नेवला, ओपोसम्स, स्कंक्स और सांप
यहाँ जानिए सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाने वाले जरुरी सवालों के जवाब
टॉवर ऑफ साइलेंस किस देश में स्थित है?
सीट बंटवारे को लेकर फिर उलझी कांग्रेस और TMC, अधीर रंजन और सीएम ममता के बीच जुबानी जंग तेज़