जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा सोता है?
जवाब 1 – दरअसल, बता दें कि शेर ही वो जानवर है, जो सबसे ज्यादा सोता है।
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भरतनाट्यम किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
जवाब 2 – बता दें कि वो भरतनाट्यम तमिलनाडु राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है।
सवाल 3- बताएं आखिर किस पक्षी की आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 3 – दरअसल, कोयल वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है।
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भूकंप आने से पहले किस जानवर को उसका पता चल जाता है?
जवाब 4 – बता दें कि मछली वो जीव है, जिसे भूकंप आने से पहले उसका पता चल जाता है।
सवाल 5 – बताएं आखिर पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, पक्षियों का राजा बाज को कहा जाता है।
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन है, जिसकी आंखें हैं पर देख नहीं सकती, पैर है पर चल नहीं सकती, मुंह है पर बोल नहीं सकती?
जवाब 6 – दरअसल, खेलने वाली गुड़िया की आंखें होती हैं पर वह देख नहीं सकती, पैर होते हैं पर चल नहीं सकती, मुंह होता है पर बोल नहीं सकती।
सवाल 7 - बताएं आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 7 - बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.
सवाल 8 - क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 8 - दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.
वो कौन सी नदी है, जो अपनी रंग बदलती रहती है?
भारत में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले PM कौन हैं?
किस भारतीय क्रिकेटर ने सबसे पहले टी 20 फॉर्मेट में शतक मारा था ?