सवाल 1 – बताएं आखिर संविधान के किस संशोधन को ‘Mini Constitution’ कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, संविधान के 42वें संशोधन को ही मिनी कॉन्स्टिट्यूशन कहा जाता है।
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर लोदी राजवंश का संस्थापक कौन था?
जवाब 2 – बता दें कि लोदी राजवंश का संस्थापक बहलोल लोदी थी।
सवाल 3 – बताएं भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है?
जवाब 3 – दरअसल, भारत का सबसे बड़ा किला चित्तौड़गढ़ का किला है।
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर महाराणा प्रताप का जन्म किस किले में हुआ था?
जवाब 4 – बता दें कि भारत के शूरवीर महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ़ के किले में हुआ था।
सवाल 5 – बताएं आखिर अशोक का कौन सा रॉक एडिक्ट कलिंग युद्ध का सोर्स ऑफ नॉलेज है?
जवाब 5 – दरअसल, अशोक का 13वां रॉक एडिक्ट कलिंग युद्ध का सोर्स ऑफ नॉलेज है।
सवाल 6 – लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 6 – दरअसल, इस सवाल का जवाब है टाइपराइटर ।
सवाल 7 – बताएं किस विटामिन की कमी के कारण मानव में बांझपन की समस्या आती है?
जवाब 7 – दरअसल, विटामिन ई की कमी के कारण मानव में बांझपन की समस्या पाई जाती है।
सवाल 8 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ‘नेशनल साइंस डे’ किस दिन मनाया जाता है?
जवाब 8 – बता दें कि नेशनल साइंस नेशनल साइंस डे 28 फरवरी को मनाया जाता है.
वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं?
कौन सा पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है?
भारत से किस देश के लिए बस सर्विस शुरू करने का समझौता हुआ है?