लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिन है। इस बीच AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा का डायलॉग बोल डाला। वारिस पठान ने कहा कि ओवैसी को Flower समझे क्या, वो फ्लावर नहीं, फायर हैं… अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि वारिस पठान ने यह बातें यूपी के मुबारखपुर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा को संबोधित करते हुए कही है। पठान ने पुष्पा के डायलॉग को बोलते हुए आगे कहा कि किसी से डरेंगे नहीं और न ही किसी के आगे झुकेंगे। अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे। यह जंग हम संविधान के दायरे में रहकर लड़ेंगे। डायलॉग बोलने के साथ ही उन्होंने अपनी दाढ़ी पर हाथ घुमाने वाला ‘पुष्पा फिल्म’ का एक्शन भी किया। वारिस पठान ने आगे यह भी कहा कि अब डराने वाले डर चुके हैं और मिटाने वाले मिट चुके हैं।
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य पार्टियों को भी खरी- खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को भ्रमित किया जा रहा है। अब हके के लिए किसी के भी सामने नहीं झुकेंगे।
'50 से ज्यादा सीटें जीत के दिखाएं, मैं अपना मुंह खुद काला कर लूंगा', कांग्रेस ने किया BJP को चैलेंज
महिलाओं को लेकर CPM नेता की घृणित सोच, बोले - अगर उन्हें टिकट दिया तो बर्बाद हो जाएगी पार्टी