क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं टिक पाती देर तक तो अपनाएं ये टिप्स

क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं टिक पाती देर तक तो अपनाएं ये टिप्स
Share:

लड़कियों को अपने खूबसूरत होंठ बेहद ही पसंद होते है. होंठों पर लिपस्टिक लगाए बिना वो रह ही नहीं पाती. लीपस्टिक ही आपके होठों को परफैक्ट  और खूबसूरत बनाती है. लेकिन आप कितनी भी महँगी लिपस्टिक खरीद लें वो सांय तक वह निकल ही जाती है. असल में कुछ लड़कियों की आदत होती है कि वो अपने लिप्स पर जीभ लगाती रहती हैं इसकी वजह से उनकी लिप्सटिक अधिक वक़्त  तक नहीं टिकती और छूट जाती है. लेकिन लम्बे वक़्त तक लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स जान लें जो आपके भी काम आने वाली है.

जल्दी नहीं छूटेगी लिप्सटिक

* लिपस्टिक को पूरे दिन टिकाने के लिए हर 2 या 3 घंटे में टच-अप देते रहें. इसे आपका लुक फ्रेश रहेगा. लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदे क्योंकि इसमें सिलिकॉन होता है.

* लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर अच्छी तरह बाम लगाएं. बाम लगाने लिप्स सॉफ्ट हो जाते हैं और लिपस्टिक देर तक टिकती है.

* जब भी कुछ खाएं तो होठों को साफ जरूर कर लें ताकि खाने का रंग आपके होठों से हट जाए और लिप्स नैचुरल दिखें.

* लिपस्टिक लगाने से पहले आप चाहें तो फाउंडेशन लगा सकती है. इससे लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहती है. 

* भूलकर भी लिप ग्लॉस का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इससे आपके लिप्सटिक का लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट खत्म हो जाता है.

औरत ही नहीं बल्कि मर्द भी दिखाना चाहते है सुन्दर तो अपनाए ये टिप्स

हाई हील्स खरीदने और पहनने से पहले जान लें ये बात

सेहत ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए बहुत लाभकारी होता है नारियल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -