डॉक्सएप अब हिंदी में भी उपलब्ध
नई दिल्ली। अब ऑनलाइन के दौर में चिकित्सा भी ऑनलाइन मिले तो कितना अच्छा है. इसलिए अपने सभी मरीजों कि सुविधा को ध्यान आॅनलाइन चैट के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श देने वाला डॉक्सऐप अब हिन्दी में उपलब्ध हो गया है. इस नए फीचर के साथ डॉक्सएप का लक्ष्य अधिक से अधिक विशेषकर अपेक्षाकृत छोटे शहरो के यूजरों तक पहुंचना है.
अब यह ऐप 30 मिनट से भी कम समय में मरीज को विशेषज्ञ चिकित्सकों तक पहुंच बनाने में सक्षम है. खबरों के मुताबिक कंपनी इस ऐप को अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराएगी. यूजर अब हिन्दी में ऐप का उपयोग कर सकते हैं और ऐप पर अपनी डिफॉल्ट भाषा बना सकते हैं.
डॉक्सएप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कानन ने कहा कि उनकी कंपनी ने हमेशा एड-आॅन फीचर पर ध्यान केन्द्रित करने के बदले उन समस्याओं का हल निकालने में विश्वास किया है जिससे यूजर प्रभावित होते हैं.
उन्होंने कहा कि हिन्दी देश में सबसे अधिक समझी जाने वाली भाषा है और ज्यादातर यूजर अंग्रेजी से अधिक हिन्दी में बातचीत करने में सहज हैं. लेकिन अब हिन्दी लॉन्च किए जाने से पूरा ऐप ही अलग भाषा में हो गया है.
Moto C Plus पर यहां मिल रहा डिस्काउंट
माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस होगा लॉन्च
नए एक्सपीएस 13 लैपटॉप की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान