मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) की नई मूवी डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने में लगी हुई है. हॉलीवुड अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch) और एलिजाबेथ ओल्सन (Elizabeth Olsen) स्टारर इस सुपरहीरो मूवी को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस मूवी को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में जबरदस्त ओपनिंग भी हासिल हुई.
फिल्म ने की धुआंदार कमाई: खबरों की माने तो डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness Opening Weekend Collection India) इंडिया के 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा चुकी है. इस मूवी ने इंडिया में अपने पहले वीकेंड पर लगभग 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी कर लिया है. यह कलेक्शन फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज के कलेक्शन से 6 गुना अधिक हो चुका है. मूवी डॉक्टर स्ट्रेंज ने इंडिया में 13.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब हो गई है.
अपनी इस बढ़िया कमाई के साथ ये मूवी इंडिया में ओपनिंग वीकेंड सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी हॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है. बेनेडिक्ट कंबरबैच की इस मूवी से पहले एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) ने 191 करोड़ रुपये, एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War) ने 123 करोड़ रुपये और स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) ने 95.50 करोड़ रुपये 3 दिन में और 130 करोड़ रुपये 4 दिन में कारोबार किया था.
- 4th Highest opening weekend of Hollywood of all time
Ramesh Bala (@rameshlaus) May 9, 2022
DayWise Figures
Day 1 - 33.75 GBOC
Day 2 - 30.65 GBOC
Day 3 - 30.24 GBOC
Marvel Studios' #DoctorStrange IN THE MULTIVERSE OF MADNESS is currently in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.
बेटी को घर लाने के बाद फिल्म के सेट पर पहुंची प्रियंका
पटियाला के महाराजा का हार पहकर मेट गाला इवेंट में पहुंची थी ये एक्ट्रेस, हर कोई हो गया था हैरान