नई दिल्ली : ''मेरे जीवन का यह पहला अनोखा मामला ऐसा देखा मैंने" यह कहना किसी और का नहीं बल्कि अपोलो अस्पताल के डॉ. जॉय वर्गीज का है उन्होंने बताया कि हमने खुली आंखों से मरीज के कान के रास्ते मस्तिष्क को देखा। वर्गीज ने बताया "जांच रिपोर्ट आने तक इसका इंतजार किया। स्कैन के बाद उनका शक सही निकला। मरीज को सर्जरी के लिए राजी किया ताकि उस छेद को बंद किया जा सके"।
प्राप्त जानकारी अनुसार डॉक्टरों कि माने तो ऐसी स्थिति जानलेवा भी हो सकती है क्योंकि ऐसे में गंभीर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉ.वर्गीज और उनकी टीम ने लोगननाथन के कान की सर्जरी लगभग 8 घंटे तक की। लंबी सर्जरी के बाद मस्तिष्क के उभर आए उस बाहरी हिस्से को हटाकर छेद को बंद कर दिया।
अजीब प्रकार की आवाजें देती थीं सुनाई
लोगननाथन के अनुसार उनके पिछले कुछ दिन बहुत अजीबो गरीब तरह से गुजरे है। उन्होंने बताया कि उन्हें अजीब प्रकार की आवाजें सुनाई देती थीं। जैसे धड़कन की आवाज। वह बताते हैं कि उन्हें लग रहा था कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। पर वह डर रहे थे। सर्जरी के बाद अब वह ठीक हैं। वह बताते हैं, अब मुझे अजीब आवाजें नहीं सुनाई दे रहीं।
पेट में हुआ तेज दर्द जांच में निकली ऐसी चीज जानकर हैरान हो जायेंगे आप