बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से अपने चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) से टेलीविज़न स्क्रीन्स पर कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं। लेकिन फिलहाल दिल्ली के एक ऑटोरिक्शा पर लगा बैनर लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति' की खूब याद दिला रहा है। इस बैनर के माध्यम से सड़कों पर हॉर्न के शोर को कम करने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
बैनर में KBC स्टाइल में जनता से एक प्रश्न पूछा गया है तथा ये प्रश्न उन्हें हॉर्न बजाने से पहले रूककर सोचने पर विवश अवश्य करेगा।
सड़क पर शांति का सवाल:-
ऑटोरिक्शा के पीछे लगे इस बैनर पूछा गया है- 'ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है?' प्रश्न का जवाब देने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' की ही तरह, साथ में 4 विकल्प भी दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
A. लाइट जल्दी ग्रीन होती है
B. सड़क चौड़ी हो जाती है
C. गाड़ी उड़ने लगती है
D. कुछ नहीं'
ट्विटर पर एक शख्स ने ये फोटो साझा किया और लिखा, "बहुत खूब। दिल्ली के एक थ्री-व्हीलर पर।" ये बैनर हलके-फुल्के अंदाज में जिस प्रकार लोगों को बिना मतलब हॉर्न बजाने की दिक्कत के प्रति जागरुक कर रहा है, वो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। एक शख्स ने इस क्रिएटिविटी पर कमेंट करते हुए लिखा, "KBC मॉडल का सवाल... बेहतरीन और शानदार ख्याल। बिना शक लोगों को मामले की गंभीरता समझनी चाहिए।" इसी तरह कई लोगों ने कमेंट कर इसकी सराहना की।
'ना टॉप-ना ब्रा...' इस बार कुछ इस अंदाज में नजर आई उर्फी जावेद, देखकर फ़टी रह गई लोगों की आँखे
'मेरे लिए PM मोदी कुछ भी कर सकते है', इस मशहूर एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान
कैमरे के सामने रोमांटिक हुए तेजस्वी-करण, वीडियो देख हो जाएंगे फ़िदा