हिन्दू धर्म में नाम का विशेष महत्व होता है। जब कोई बच्चा किसी घर में जन्म लेता है तो हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार उसका नाम करण किया जाता है। तो क्या आप जानते है की व्यक्ति का नाम ही उसका व्यक्त्वि बयां करते हैं। जी हां आज हम आपसे कुछ ऐसे ही विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं। जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के D अक्षर से शुरू होता है आज हम उन लोगोें के बारे में चर्चा करेगें। अगर आपके नाम या फिर आपके किसी सम्बधि का नाम D अक्षर से शुरू होतो है तो जान लें आप भी उसका भविष्य।
D अक्षर वाले लोगों के मन में कई प्रकार की उथल-पुथल चलती रहती है, लेकिन बाहर से शांत ही दिखाते हैं. आंतरिक स्थिति के विषय में किसी से बात करना पसंद नहीं करते. इनके मन की स्थिति चाहे जैसी हो, लेकिन दूसरों को खुश रखने का प्रयास करते हैं। इनके विचारों में भी पवित्रता होती है और ईश्वर पर आस्था रखते हैं. अपने भविष्य के प्रति लगातार विचार मंथन करते रहते हैं। ये लोग सदैव शांतिपूर्ण तरीके से जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं।
करियर के मामले में ये लोग थोड़े से पीछे रहते हैं. इनके पास कई विकल्प आते हैं पर ग़लत विकल्प को चुनकर आगे बढ़ते हैं और पछताते हैं. काम को मेहनत और लगन से करते हैं पर फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती. कार्य क्षेत्र में बार-बार ठोकर खानी पड़ती है पर ये लोग निराश नहीं होते हैं और पूरी लगन के साथ कार्य को फिर शुरू करते हैं। सफल होने में समय लगता है, पर सफल ज़रूर होते हैं।
D नाम के लोग अक्सर सुंदर और आकर्षित होते हैं. प्यार तो कर लेते हैं पर निभाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन जातकों की एक बात अच्छी होती है, वह जिससे प्यार करते हैं सच्चा ही करते हैं और जीवनभर उस व्यक्ति का साथ निभाते हैं।
मंगल वार के दिन करें लाल वस्त्र का दान फिर देखें चमत्कार
तो इसिलए मनुष्य पूरे 100 वर्ष तक जीवित नहीं रह पाता
मुसीबत से लड़कर आगे निकलना ही जिंदगी है
पुरूषों का शरीर ही बताता है उनका व्यक्तित्व