कहीं रात में बार बार तो नहीं सूखता आपका भी गला यदि हाँ तो...

कहीं रात में बार बार तो नहीं सूखता आपका भी गला यदि हाँ तो...
Share:

सर्दी का मौसम है...और ये मौसम अपने चरम सीम पर धीरे धीरे बढ़ रहा है, इस बढ़ती ठंड की वजह से लोगों को कई तरह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, किसी को सर्दी तो किसी को जुकाम हो रहा है, कई लोगों के साथ तो ये भी हो रहा है कि उनका गला बार बार सूख रहा है, और इस समस्या से बचने के लिए अब लोग नए नए  तरीके अपना रहे है. लेकिन क्या आप जानते है  कि इंसानों का गला यदि बार बार सूखने लगे तो ये बीमारी का कारण भी हो सकता है. अब सोचने वाली बात तो ये है कि गले के बार बार सूखने से कौन कौन सी बीमारी होती है, और यदि ऐसा होता है तो इस बीमारी का इलाज कब और कैसे किया जा सकता है, आज हम आपको इसी बारें में बताने जा रहे है....

डिहाइड्रेशन: गले का रात में सूखने की वजह से आपकी बॉडी डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकती है, जिसकी वजह से कई अन्य तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है, इतना ही यदि आपके साथ ऐसा बार बार हो रहा है तो इस बात का आप खास ध्यान रखिए कि आप थोड़ी थोड़ी देर में पानी का सेवन करते रहें. इससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेड नहीं होगी. यदि फिर भी ऐसा लगातार हो रहा है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें. 

साइनस की परेशानी: इस बात में कोई शक नहीं है कि हम इंसानों के ग्रुप के 100 प्रतिशत में से लगभग 65 प्रतिशत लोग किसी न किसी तरह की एलर्जी से तो ग्रसित होते ही है. किसी को साँस की परेशानी तो किसी को डस्ट से परेशानी और इन्ही परेशानियों में से एक है साइनस जो आज हर दूसरे आदमी को है, इस समस्या में भी व्यक्ति का गाला बार आर सूखता है. लेकिन समय से इसका इलाज किया जाए तो आपको इससे निजात भी मिल जाता है. 

मुँह ड्राई होना: कई बार ऐसा होता है कि रात में कई बार मुँह बार बार ड्राई होने लग जाता है, मुँह का सलाइवा बनना बंद हो जाता है, जिसकी वजह से भी कई तरह की बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि कैंसर, छालों का होना आदि, यदि ये परेशानी बार बार होती है तो आपको तुरंत ही किसी नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए. 

मधुमेह: इस बारें में शायद हममें से बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि बार बार गले के सूखने के कारण मधुमेह की बीमारी से भी जूझना पड़ सकता है, इस बीमारी में गले और मुँह का सुखना शुरुआती लक्षण में से एक कहा जाता है, यदि इस बीमारी का समय रहते इलाज न करवाया जाए तो इससे और भी बड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए इसका समय रहते इलाज होना बहुत जरुरी है. 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -