ग्रीस के लेस्बोस आइलैंड के एक कॉफी की शॉप को रात में खुला छोड़ दिया जाता है ताकि कुत्ते आकर उसमे सो सके। जी सड़को के कुत्ते शॉप के अंदर आकर सो जाते है और सुबह होते ही शॉप से निकलकर चले जाते है इस शॉप का नाम हॉट स्पॉट है जोकि मिटिलेन में है। यह कॉफी शॉप इसी वजह से काफी चर्चा में भी रहता है। बताया जाता है कि लेसबोस आइलैंड की राजधानी मिटिलेन में खर्च कम करने के लिए ज्यादातर लोगो ने अपने पालतू कुत्तो को भी सड़को पर छोड़ दिया है जिसकी वजह से हॉट स्पॉट के ओनर ने अपने शॉप के दरवाजे इनके लिए खोल दिए।
रात में जब कस्टमर्स का आना बंद हो जाता है तब ये कुत्ते इस कॉफी शॉप की सीट पर आकर सो जाते है और जैसे ही सुबह होती है ये कुत्ते अपने आप इस शॉप से चले भी जाते है। कॉफी शॉप में काम करने वाले वेटर ने बताया है कि कुत्ते इधर उधर टहलते रहते थे ऐसे में हमने अपने कॉफी शॉप में इनको जगह दे दी है ताकि ये कुत्ते यहां पर सो सके। इस कॉफी शॉप की पहली तस्वीर 3 दिसम्बर को सामने आई थी जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो गयी।
आपने देखा मोहर्रम के मातम का ये रूप
इन्हें थी मकड़ी की इतनी परवाह, कि घर का कीमती सामान जलने दिया