हाल ही में ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है और यहां सेना के जवान की एक पालतू कुतिया ने एक साथ 16 बच्चों को जन्म दिया है, जो कि अब हर तरफ चर्चा का विषय बन चुकी है. साथ ही जवान इस बात से खुश तो है, लेकिन इसके साथ ही उसे अब एक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.
दरअसल, आपको जानकारी के लिए बता दें कि 32 साल के सेना के जवान मार्क मार्शल को यह उम्मीद थी कि रॉक्सी नामक उनकी कुतिया छह पिल्लों को जन्म देगी, लेकिन जब उन्होंने इसका स्कैन कराया था तो कुतिया के गर्भ में छह बच्चों की ही बात देखने को मिली थी, लेकिन उसने एक साथ 16 पिल्लों को जन्म देकर हर किसी को हैरान करने का काम किया है.
आपको बता दें कि मार्शल अपनी पत्नी लॉरा और पांच बच्चों के साथ सेना के बैरक में चार बेडरूम वाले घर में रहते हैं और उनका परिवार तो वैसे ही बड़ा ही है, अब कुतिया और उसके 16 पिल्लों को भी साथ रखना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है, वो भी कुल 16 बच्चों को और कुतिया को. लेकिन इस समस्या के बाद भी मार्शल ने सभी पिल्लों के रहने की अच्छे से व्यवस्था की है और उन्होंने मिलिट्री स्टाइल वाले खाने का रेजीमेंट भी बनाया है, जिसमें पिल्लों के लिए खाने का समय भी तय है. बताया जा रहा है कि उनकी कुतिया एक समय में आठ पिल्लों को 40 मिनट तक दूध पिलाती है. फिर बाद में उसे एक घंटे का ब्रेक मिलता है.
Google Doodle : प्रेगनेंट लेडीज के लिए भगवान थी Lucy
दरवाज़ा खोलते ही शख्स को डसा सांप ने और फिर..