अमेरिका के न्यूयॉर्क में क्लार्कसन यूनिवर्सिटी पढ़ने वाली एक लड़की ने अपने साथ-साथ अपने पालतू कुत्ते को भी डिग्री दिलवा दी. जी हाँ... 25 वर्षीय ये लड़की अपंग हैं जिसका नाम हैं ब्रिटनी हौले. ब्रिटनी अपने डॉगी से बहुत प्यार करती हैं. हाल ही में ब्रिटनी के प्रतिभाशाली डॉगी ग्रिफिन को डिप्लोमा से भी नवाजा गया है. जी हाँ... जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही ब्रिटनी हौले ने क्लार्कसन यूनिवर्सिटीसे ऑक्युपेशनल थैरेपी में मास्टर डिग्री पूरी की.
अपनी डिग्री के साथ ही ब्रिटनी ने उनके 4 साल के सर्विस डॉगी ग्रिफिनल को भी डिप्लोमा की डिग्री दिलवा दी हैं. आपको बता दें ब्रिटनी अपनी जिंदगी व्हीलचेयर पर गुजार रहीं हैं. उन्होंने अपने डॉगी ग्रिफिन के बारे में कहा कि, 'मैंने पहले दिन से ही उसे ग्रेजुएट होने के लिए प्रोत्साहित किया था. वो हमेशा वही सब करता था जो मैं करती थी.' इतना ही नहीं ब्रिटनी ने ये भी कहा कि, 'ग्रिफिन काफी तादाद में फिजिकल टास्क पूरे करता है. जैसे वह दरवाजे खोलना, लाइट खोलना और जरा से इशारे पर उनतक चीजें पहुंचाना काफी बेहतर तरीके से जानता है.'
ब्रिटनी ने ये भी बताया कि ग्रिफिन की मदद से उन्हें डिप्रेशन, थकान पैदा करने वाले भयंकर दर्द से आराम मिलता है. ब्रिटनी ने अपने डौगी ग्रिफिन के बारे में ये भी कहा कि, 'जब वे सर्विस डॉगी के लिए ”पौज 4 प्रिजन” पहुंची थी तो वहां काफी संख्या कुत्ते मौजूद थे.' उस दौरान ब्रिटनी की व्हीलचेयर की वजह से कुछ डौगी उनके पास आने में घबरा रहे थे. ब्रिटनी ने बताया कि, 'अचानक ग्रिफिन छंलाग लगाते हुए मेरे गालों को प्यार में चाटने लगा.'
इस मंदिर में काली माँ की झुकी हुई गर्दन अपने आप हो जाती है सीधी
डिलीवरी से ठीक पहले प्रेग्नेंट महिला ने किया जोरदार डांस, वीडियो हुआ वायरल