जन्मदिन विशेष : सचिन में अपनी झलक देखते थे सर डॉन ब्रेडमैन

जन्मदिन विशेष : सचिन में अपनी झलक देखते थे सर डॉन ब्रेडमैन
Share:

नई दिल्ली : न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में 1908 में आज के दिन जन्में डॉन ब्रेडमैन को क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है, ब्रेडमैन ने तब रिकॉर्ड तोड़ इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.

आस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाले ‘द डॉन’ का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 99.97 था. गौरतलब है कि यह आंकड़ा अपने आप में इतना श्रेष्ट है कि क्रिकेट के सदियों के इतिहास में उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं आ पाया है. 20 साल के अपने क्रिकेट करियर में ‘द डॉन’ ने ऐसे कीर्तिमान बनाए जिन्हें तोड़ना आज भी मुश्किल है. 

ऐसा था ब्रेडमैन का करियर 
-ब्रेडमैन ने अपने करियर में टोटल 52 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 99.97 की औसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 6996 रन बनाए. 
-उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 19 शतक और 13 अर्द्धशतक बनाए.
-टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन था.
-इसके अलावा सर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी के 234 मैचों में 117 शतक, 69 अर्द्धशतक के साथ 28067 रन बनाए है.

डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. ब्रेडमैन ने खुद एक बार कहा था कि भारत के बल्लेबाज़ सचिन में उन्हें अपनी झलक नजर आती है. दिसंबर 2000 में ब्रेडमैन को निमोनिया हुआ था. जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब ब्रेडमैन की उम्र 92 साल थी. दो महीने बाद उन्होंने अपने घर में 25 फरवरी 2001 को अंतिम सांस ली.

खबरे और भी...

महान खिलाडी जॉर्ज ब्रैडमैन के सम्मान में गूगल ने बदला डूडल

1982 के बाद भारत ने जीता घुड़सवारी में मैडल

पोलार्ड का धमाका एक ओवर में बनाए 30 रन

गौतम गंभीर ने ट्रांसजेंडरों को बनाया बहन, बंधवाई राखी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -