वाशिंगटन. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस की सलाहकार केलीआने कॉनवे के पति को नया पद दिया हैं वह भी चयन न्याय विभाग की सिविल डिवीजन के प्रमुख के रूप में. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, जॉर्ज कॉनवे को उस कार्यालय का प्रमुख बनाया गया है, जिसके पास प्रशासन के यात्रा प्रतिबंध प्रस्ताव और प्रशासन के खिलाफ दायर वाद का बचाव करने की जिम्मेदारी है. यद्यपि वाइट हाउस और न्याय विभाग ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
वहीं जॉर्ज कॉनवे ने भी कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है. जॉर्ज कॉनवे वाचटेल, लिप्टन, रोजेन एंड काट्ज की न्यूयॉर्क लॉ फर्म में पार्टनर हैं. लॉ फर्म की वेबसाइट के अनुसार, सिक्योरिटीज, मर्जर्स एंड एक्वीजिशन, अनुबंध तथा एकाधिकार व्यापार विरोधी मामलों सहित कॉनवे को कानूनी कार्यों का व्यापक अनुभव है.
जॉर्ज कॉनवे की पत्नी केलीआने कॉनवे लंबे समय तक रिपब्लिकन पार्टी की मतदान सर्वेक्षक रही हैं. उन्होंने बीती गर्मियों में महत्वपूर्ण अवसर पर ट्रंप के रिपब्लिकन राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़े:
आतंकी हमले से बच नहीं सकते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
विदेशों से लौटकर प्रतिभाओं को करना चाहिए देश की सेवा
आतंकवादी हमला होने पर सीक्रेट सर्विस नहीं बचा पाएगी प्रेसिडेंट को