दुनिया के ताकतवर देश अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रविवार को टेलीफोन पर बातचीत की और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया द्वारा जारी खतरों के बीच उत्तर कोरिया पर चर्चा की. कयास लगाए जा रहे कि इस फोन वार्ता में इस अहम मसलो पर बात हुई है.
1976 के बाद क्यूबा को मिला पहला प्रधानमंत्री, फिदेल कास्त्रो ने खत्म किया था PM पद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीयर ने ट्वीटर पर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने व्यापार संबंधों सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने ईरान और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया से जुड़े घटनाक्रमों पर भी चर्चा की.प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ट्रंप और आबे ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में खतरों के प्रकाश में निकट संचार और समन्वय जारी रखने के लिए सहमति व्यक्त की.
फ्रांस आर्मी ने माली में ढेर किए IS के 24 आतंकी, राष्ट्रपति मैक्रों बोले- 'लड़ाई जारी रखेंगे'
अपने वार्ता को जारी रखत हुए राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री अबे ने निकट संचार और समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की, विशेष रूप से डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया द्वारा जारी किए गए हाल के धमकी भरे बयानों के संदर्भ में इन दोनों की ये बाचतीच रही.
लगातार दूसरे महीने घटा कच्चे इस्पात का उत्पादन, वर्ल्ड स्टील ने जारी किए आंकड़े
भारत-चीन बैठक: दोनों देशों ने स्वीकारा, बेहतर संबंधों के लिए सीमा पर शांति जरुरी
चीन- अमेरिका के बीच प्रथम चरण का व्यापार समझौता संपन्न, ट्रम्प ने जिनपिंग को लेकर कही यह बात