किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर सारे विश्व की नजरे टिकी है, मगर मुलाकात पर संशय बरकरार है. इस बीच ट्रंप दूसरी ‘किम’ से जरूर मिल लिए है. जी हां बात हो रही है करोड़ों लोगों की चहेती हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियां की . तीन बच्चों की मां किम कार्दशियां सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. ट्विटर पर ही उनके 60 मिलियन फॉलोअर हैं. हॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ-साथ वे रियलिटी टीवी स्टार भी हैं.
Great meeting with @KimKardashian today, talked about prison reform and sentencing. pic.twitter.com/uOy4UJ41JF
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 30, 2018
बुधवार को किम कार्दशियां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक नेक उद्देश्य को लेकर मिलने पहुंचीं थीं. दरअसल किम एक 62 वर्षीय ‘दादी मां’ की रिहाई के सिलसिले में ट्रंप से मिलने पहुंचीं थीं. ये ‘दादी मां’ नशीली दवाओं की तस्करी के एक मामले में अक्टूबर 1996 से जेल में बंद हैं. इनके साथ ही किम ने जेल सुधार को लेकर भी ट्रंप से बातचीत की. 37 साल की हॉलीवुड स्टार किम पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर काम कर रही हैं. इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने एक फोटो ट्वीट कर लिखा कि किम के साथ ये मुलाकात बेहद अच्छी रही. इस दौरान जेल में सुधार और सजा के बारे में बातचीत हुई.
I would like to thank President Trump for his time this afternoon. It is our hope that the President will grant clemency to Ms. Alice Marie Johnson who is serving a life sentence for a first-time, non-violent drug offense.
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 31, 2018
वहीं किम कार्दशियां ने ट्वीट कर इस मुलाकात पर ट्रंप को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति एलिस मैरी जॉनसन की सजा को माफ कर देंगे.
We are optimistic about Ms. Johnson’s future and hopeful that she —and so many like her—will get a second chance at life.
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 31, 2018
किम ने एलिस के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे उम्मीद करती हैं कि एलिस जैसे और भी अन्य लोगों को दोबारा जिंदगी जीने का हक मिल सकेगा.
ट्रंप ने दिया दिनेश डिसूजा को क्षमादान
ट्रंप के फैसले से तिलमिलाए कनाडा-मैक्सिको
OMG! ट्रम्प को नहीं आती इंग्लिश, मिल गया सबूत