वाॅशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी अटार्नी जनरल सेली येट्स को उनके पद से हटा दिया। दरअसल येट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 7 इस्लामिक देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश को लेकर लगाए गए प्रतिबंध के समर्थन में नहीं थे।
येट्स को पद से हटाने को लेकर कहा गया कि वे सुरक्षा मसले पर जो निर्णय लिया गया उसका समर्थन नहीं कर पा रहे थे। जबकि जो निर्णय लिया गया था वह सुरक्षा को लेकर बेहद आवश्यक था। येट्स को पद से हटाए जाने के बाद अमेरिका में तरह तरह की चर्चाऐं हो रही हैं मगर इस बदलाव के बाद अब डाना बुनेटे को अटार्नी जनरल बनाया गया है वे वर्जीनीया के अटार्नी जनरल हैं।
येट्स द्वारा न्याय विभाग को आदेश दिया गया था और कहा गया था कि जिन 7 देशों के नागरिकों को प्रवेश संबंधी प्रतिबंध के दायरे में लिया गया है वह इन नागरिकों के अधिकार में नहीं है और इस तरह का प्रतिबंध असंगत है।
कनाडा की मस्ज़िद में फायरिंग, 5 की मौत
ट्रंप लगा सकते हैं पाकिस्तान पर बैन
मुस्लिमों का नहीं कर रहे विरोध, सुरक्षा के लिए उठाए आवश्यक कदम