वाशिंगटन: उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र के फैसले की सराहना करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अलग-थलग पड़े शासन के साथ शांति पर जोर दे रहा है. यह प्रतिबंध उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक के लिए लगाए गए हैं. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के समर्थन में 15-0 से मत दिया. विश्व शांति चाहता है, मौत नहीं.’’
The United Nations Security Council just voted 15-0 in favor of additional Sanctions on North Korea. The World wants Peace, not Death!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 22, 2017
इस मामले में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा, ‘‘29 नवंबर को प्योंगयांग ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था. किम शासन का महान शक्ति बनने का यह एक और प्रयास था, जबकि उसके लोग भूखे मर रहे हैं और उसके सैनिक भाग रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह उग्र देश की ओर से पेश एक कठिन चुनौती है. इसलिए हमने भी इसका कड़ा जवाब दिया है.’’ संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मैथ्यू रायक्रोफ्ट ने कहा कि उत्तर कोरियाई शासन पेट्रोलियम पदार्थों का इस्तेमाल अवैध परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में करता है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस आपूर्ति को बंद करके हम उसकी हथियारों को निर्मित करने एवं तैनात करने की क्षमता को सीमित करेंगे.’’ सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खाद्य उत्पादों, मशीनों एवं औद्योगिक तथा विद्युत उपकरण के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है.
कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर इकट्ठा होने लगे है तूफानी बादल
अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में छह पुलिसकर्मियों की मौत
मेलबर्न हमला: हमलावर ने किया बदले के लिए अटैक