न्यू यॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवंगत ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी पर नई दिल्ली में आतंकी हमले का षड्यंत्र रचने का इल्जाम लगाया है. ट्रंप ने शुक्रवार को फ्लोरिडा में अपने मार-आ-लागो रिसोर्ट में कहा कि, "सुलेमानी ने अपने पागलपन में निर्दोष लोगों का क़त्ल किया, नई दिल्ली और लंदन में आतंकी हमलों की साजिश रची."
सुलेमानी को मारने के लिए मिसाइल हमले का आदेश देने के बारे में ट्रम्प ने कहा कि, "आज हम सुलेमानी के जुल्म के शिकार हुए लोगों को याद करते हैं और सम्मानित करते हैं और हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि उनका आतंकराज अब समाप्त हो गया है." ट्रंप ने भारत में किस आतंकी साजिश का उल्लेख कर रहे थे, इस बारे में तो उन्होंने नहीं बताया, किन्तु शायद वह 2012 में भारत में इजरायली राजनयिक की पत्नी की कार पर हुए बम हमले के बारे में बोल रहे थे.
आपको बता दें कि 13 फरवरी, 2012 को कार में चुंबक के सहारे बम लगाकर किए गए हमले में ताल येहोशुआ कोरेन जख्मी हो गई थीं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके अलावा उनका ड्राइवर और पास खड़े दो और लोग भी घायल हो गए थे. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ था और इसी तकनीक का इस्तेमाल कर जॉर्जिया में भी हमले की कोशिश की गई. अभी तक नई दिल्ली का मामला सुलझा नहीं है और भारत ने हमले का ताल्लुक ईरान से नहीं बताया है.
इंडोनेशिया बाढ़: मृतकों की तादाद 53 पहुंची, जलमग्न हुई राजधानी जकार्ता
आज से शुरू हो रहा है 28वां विश्व पुस्तक मेला, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान नहीं होंगे शामिल
रिलीज़ हुआ साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज...