वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया में हुए रासायनिक हमले को भयानक और मानवता के लिए दुखद बताया है.जबकि सीरियाई सेना ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इंकार किया है.ट्रम्प ने व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में जॉर्डन के अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि सीरिया के इदलिब क्षेत्र में रासायनिक हमला भयानक है.
उधर, सीरिया को लेकर नई नीति के सवाल पर डोनाल्ड ने 'आप देखेंगे' कहकर संकेत दिए .वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस हमले को घृणित करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के लिये सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना को दोषी ठहराया है.
बता दें कि इस हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 400 लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.हालांकि सीरियाई सेना ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इंकार करते हुए कहा कि वह कभी भी रासायनिक हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा.
यह भी देखें
कश्मीर मसले पर अमेरिकी हस्तक्षेप को भारत ने नकारा
H 1 B वीजा को लेकर ट्रंप हुए सख्त