सनातन धर्म में अहोई अष्टमी का व्रत महत्वपूर्ण होता है। वही इस बार अहोई अष्टमी का पर्व 24 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए कठोर उपवास करती हैं तथा माता अहोई की विधिवत पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत के करने से महिलाओं को संतान की लंबी आयु और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह व्रत उन महिलाओं को अवश्य रखना चाहिए, जिन्हें संतान से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस व्रत के दिन दान करने से संतान संबंधी सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
अहोई अष्टमी का पूजन मंत्र
इस मंत्र का ”ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः” 11 माला या 108 बार जाप करें। इससे सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी।
अहोई अष्टमी के दिन ये चीजें करें दान
अन्न: चावल, गेहूं, दाल आदि का दान करना शुभ माना जाता है.
वस्त्र: गरीबों को वस्त्र दान करने से पुण्य मिलता है.
फल: फल दान करने से स्वास्थ्य लाभ होता है.
मिठाई: मिठाई दान करने से घर में खुशियां आती हैं.
पैसे: जरूरतमंदों को पैसे दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
इंदौर: फ्लैट में 3 लड़कियों संग बंद था फैजान, अंदर से मिला आपत्तिजनक सामान
कार में रखी है भगवान की मूर्ति तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां