क्या आप जानते है की हमारी कुछ आदते भी घर के वास्तुदोष का कारन बन सकती है. घर में वास्तुदोष होने से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर घर में वास्तु दोष हो तो घर में पैसा नहीं टिकता है . हमेशा परिवार का कोई ना कोई सदस्य बीमार बना रहता है. पर अगर आप वास्तु द्वारा बताये गए सही नियमों का पालन रहते है तो घर में आर्थिक रुप से संपन्न्ता आती है. साथ ही परिवार में खुशिया भी आती है.
1-कभी भी रात के समय अपने घर की सफाई ना करे. ऐसा करने से धन का नुकसान हो सकता है. वास्तु के अनुसार घर की सफाई का समय सुबह के समय होता है. सुबह के समय घर की साफ़ सफाई करने से घर में सुख-संपत्ति बनी रहती है.
2-कुछ लोग घर में झाड़ू लगाने के बाद झाड़ू को खड़ा करके रख देते है.वास्तुशास्त्र में बताया गया है की ऐसा करने से परिवार के सदस्यों पर कर्ज बढ़ने की सम्भावना रहती है.
3-अपने घर में कभी टूटे हुए बर्तन, फ्यूज्ड ग्लास, टूटी घड़ी और इलेक्ट्निक का खराब सामान ना रखे.वास्तुशास्त्र में बताया गया है की ऐसे सामान को घर में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन हानि होती है.
जानिए क्या है कपूर के वास्तु प्रयोग
जानिए खुशहाली के लिए कुछ फेंगशुई टिप्स
टूटी हुई चीजे लाती है नकारात्मक ऊर्जा